निर्वाचन आयोग का ऐलान, चुनाव के दौरान कोविड़ संक्रमण हुआ तो मिलेगा 30 लाख का मुआवजा
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी कार्य में जुटे सुरक्षाकर्मियों, मतदान कर्मियों और इवीएम के इंजीनियरों को चुनावी ड्यूटी के दौरान कोविड से होनेवाली मौत पर बड़ी राहत देने का निर्देश दिया है. आयोग ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि चुनावी ड्यूटी के दौरान कोविड से मौत होने पर मतदान कर्मी के परिजन को 30 लाख दिया जायेगा.
आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इवीएम के बीइएल और इसीआइएल के इंजीनियरों को कोविड संक्रमण होने पर कैशलेश इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
साथ ही यह निर्देश दिया है कि बीइएल और इसीआइएल के इंजीनियर जो इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच, इवीएम की स्थापना, मतदान के दिन और मतगणना के दिन उनकी गिनती मतदान कर्मी के रूप में होगी. ऐसी स्थिति में उनको कोविड के कारण संक्रमण होता है तो उसका इलाज और मौत होने पर 30 लाख का मुआवजा दिया जायेगा.
