Movie prime

खगड़िया : 15 मई तक हजारों लोगों के बीच वितरण किया जाएगा राशन कार्ड

15 मई तक जिले के 21 हजार 902 लोगों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. जानकारी राशन कार्ड वितरण को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ को आदेश जारी किया है. डीएम ने अनुमंडल स्तर से कार्ड प्रिंट कर संबंधित लाभुकों को 15 मई तक राशन कार्ड मुहैया… Read More »खगड़िया : 15 मई तक हजारों लोगों के बीच वितरण किया जाएगा राशन कार्ड
 

15 मई तक जिले के 21 हजार 902 लोगों के बीच नये राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा. जानकारी राशन कार्ड वितरण को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ को आदेश जारी किया है. डीएम ने अनुमंडल स्तर से कार्ड प्रिंट कर संबंधित लाभुकों को 15 मई तक राशन कार्ड मुहैया कराने को कहा है. सदर अनुमंडल में जहां 12 हजार 520 लाभुकों को राशन कार्ड दिया जायेगा. वहीं गोगरी में 9 हजार 383 लाभुकों को कार्ड दिये जायेंगे.

डीएसओ आदित्य कुमार पियूष ने बताया कि राशन कार्ड वितरण के बाद सभी कार्डधारी समेत कार्ड में शामिल परिवार अन्य सदस्यों को भी 5-5 किलो चावल व गेहूं मिलेंगे. इसके लिये खाद्यान्न की आवश्यकता का आकलन करते हुए दोनों एसडीओ से अविलम्ब अतिरिक्त खाद्यान्न की अधियाचना भेजने को कहा गया है. बता दें कि बीते कुछ माह के दौरान अलग-अलग आरटीपीएस कॉउन्टर पर राशनकार्ड के लिये हजारों लोगों ने आवेदन दिये थे. लेकिन जांच के दौरान 43 हजार 345 आवेदन को बगैर ठोस आधार के अस्वीकृत कर दिया गया. सूत्र बताते हैं कि अस्वीकृत किये गए आवेदनों की जब फिर से समीक्षा की गयी तो 21 हजार 903 आवेदन सही पाये गये. यानी राशन कार्ड के लिये पात्र पाये गये.

News Hub