Movie prime

दिनेश गुणवर्धने बने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री, रानिल विक्रमसिंघे के रहें है सहपाठी

 

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने वरिष्ठ नेता दिनेश गुणवर्धने को शुक्रवार को श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही राष्ट्रपति विक्रमसिंघे उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला सकते हैं. 73 साल के दिनेश गुणवर्धने को अप्रैल में, पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यकाल के दौरान गृह मंत्री बनाया गया था. वह विदेश मंत्री और शिक्षा मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

dinesh gunawardena appointed as new pm of sri lanka president ranil  wickremesinghe administered oath slt | श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री बने दिनेश  गुणवर्धने, राष्ट्रपति रानिल ...


बता दें श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए. इसके बाद संसद में हुए चुनाव में विक्रमसिंघे को सबसे ज्यादा वोट मिले और वह राष्ट्रपति चुने गए. रानिल विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री पद खाली हो गया था. छह बार प्रधानमंत्री रह चुके विक्रमसिंघे ने बृहस्पतिवार को देश के 8वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की थी.  ​​​​​​दिनेश गुणवर्धने और रानिल विक्रमसिंघे सहपाठी रहे हैं. अब दोनों मिलकर श्रीलंका को आर्थिक संकट से बाहर निकलेंगे.

बदहाल श्रीलंका को मिला नया PM, रानिल विक्रमसिंघे ने ली प्रधानमंत्री पद की  शपथ, भारत के साथ रहा है गहरा नाता | TV9 Bharatvarsh