भारत में ही 'छुट' गए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो! पढ़िए पूरी खबर

जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) रविवार को कनाडा वापस नहीं लौट पाए. जानकारी के अनुसार जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गई है इसलिए अब जबतक विमान ठीक नहीं हो जाता तबतक वो भारत में ही रहेंगे. फिलहाल विमान को ठीक करने का काम जारी है.
बताया जा रहा है कि जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में ही रहेगा जब तक कि इंजीनियरों की टीम विमान में आई खराबी को ठीक नहीं कर लेती है. कनाडा का प्रतिनिधिमंडल जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचा था. दो दिनों तक चले शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद ट्रूडो रविवार को कनाडा रवाना होने वाले थे.
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जस्टिन ट्रूडो 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे. रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद का मुद्दा प्रमुख तौर पर उठाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-कनाडा का संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं. उन्होंने कनाडा में उग्रवादी तत्वों की जारी भारत-विरोधी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया.
वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि पीएम मोदी के साथ, हमने इन दोनों मुद्दों पर कई बार बातचीत की है. कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा मौजूद रहें.