Movie prime

तेहरान में मारा गया हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया

ईरान में मौजूद हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया की हत्या हो गई है। हमास ने इस घटना के लिए सीधे इस्राइल को दोषी ठहराया है। हानिया को पिछले साल 7 अक्तूबर को इस्राइल में हुए घातक हमले का मास्टरमाइंड बताया जाता है। कहा जा रहा है कि इस्राइल ने इसका बदला ले लिया है। हानिया की हत्या ईरान में एक मिसाइल हमले में हुई है। ईरान की सेना ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने भी मौत की पुष्टि की है। हमास ने भी इस्माइल हानिया की हत्या की बात स्वीकार की है।

बीते नौ महीने से भी अधिक समय से इस्राइल और हमास आमने-सामने हैं। 7 अक्तूबर के हमले के बाद से ही इस्राइली सेना ने हमास को नेस्तनाबूत करने की ठान ली थी। आखिर संघर्ष के 10 महीने पूरे होते-होते उसने अपने प्रमुख लक्ष्य को ढेर कर दिया। इस संघर्ष में बीते समय में हमास के कई कमांडर ढेर हो चुके हैं लेकिन हानिया की मौत संगठन के लिए बड़ा नुकसान है।