2 सितंबर 2023 को समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन
Sep 1, 2023, 18:39 IST
2 सितंबर 2023 को रांची समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रिम्स और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समारहणालय ब्लॉक-A स्थित G-1 में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें लोग सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान कर सकते हैं।
उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के पदाधिकारियों/कर्मियों से शिविर में बढ़चढ़ कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। किसी का बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए उपायुक्त ने आमजनों से भी आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है।