Movie prime

भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन, फिलाटेलिक क्लब की स्थापना

कंदरी माण्डर स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में आज भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक टिकट और अन्य सामग्रियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राँची जी॰पी॰ओ॰ के सीनियर पोस्टमास्टर एस॰ गोराइं ने फीता काटकर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीनियर पोस्टमास्टर एस॰ गोराइं, महाविद्यालय के सचिव नितिन पराशर, शैक्षणिक सचिव एवं प्राचार्या डॉ॰ दीपाली पराशर, और राँची जी॰पी॰ओ॰ के संदीप कुमार महतो उपस्थित रहे।

भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन, फिलाटेलिक क्लब की स्थापना

उद्घाटन समारोह में सीनियर पोस्टमास्टर एस॰ गोराइं ने कहा कि डाक सेवाओं को जो महत्व मिलना चाहिए था, वह आज तक संभव नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि लोगों को डाक विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि इन सेवाओं का व्यापक लाभ आम जनता तक पहुंच सके। महाविद्यालय के सचिव नितिन पराशर ने कहा कि डाक सेवा, जो कभी संचार का मुख्य साधन थी, आज प्रतिस्पर्धा के कठिन दौर से गुजर रही है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम इस सेवा को मुख्यधारा में वापस लाने में अपना सहयोग दें।

भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन, फिलाटेलिक क्लब की स्थापना

प्राचार्या डॉ॰ दीपाली पराशर ने कहा कि डाक विभाग न केवल सस्ते संचार का साधन प्रदान करता है, बल्कि बचत को प्रोत्साहित करने और धन को सुरक्षित स्थानों पर भेजने में भी मदद करता है। इसके अलावा, यह पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि भारतीय डाक सेवा, जिसमें 1 लाख 64 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, हमारी हर सुविधा को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करती है। इस प्रदर्शनी के दौरान महाविद्यालय में राज्य स्तर पर पहला फिलाटेलिक क्लब स्थापित किया गया। इस क्लब की संरक्षक डॉ॰ दीपाली पराशर को बनाया गया, जबकि राँची जी॰पी॰ओ॰ के संदीप कुमार महतो इसके समन्वयक बने। क्लब के अध्यक्ष के रूप में बी॰एड॰ के छात्र मोहित कुमार को नियुक्त किया गया। इस क्लब में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन, फिलाटेलिक क्लब की स्थापना

प्रदर्शनी में डाक विभाग ने दशकों पुरानी डाक टिकटों का प्रदर्शन किया, जिससे बी॰एड॰, डी॰एल॰एड॰, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और डी॰फार्मा के छात्रों ने जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा, पत्र लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे। मंच संचालन बी॰एड॰ के छात्र रौशन कुमार ने किया।