रिश्वतखोर रोजगार सेवक रंगे हाथ धराया, ACB ने किया गिरफ्तार
May 28, 2025, 16:53 IST

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जमुआ प्रखंड के टीकामगहा पंचायत में तैनात रोजगार सेवक राजेश साहू को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने जैसे ही पुष्टि की, तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए उसे धनबाद ले जाया गया।
राजेश साहू पर आरोप है कि वह कार्य के बदले रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा। अब आगे की कानूनी कार्रवाई धनबाद में की जाएगी।