Movie prime

चाईबासा : नक्सलियों के बिछाये गये IED की चपेट में आने से 10 साल के मासूम बच्चे की मौत

 

पश्चिमी सिंहभूम : चाईबासा जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगरा गांव के पास नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी। यह घटना गुरुवार देर शाम हुई है। पुलिस को इसकी सूचना आज शुक्रवार सुबह मिली है। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ही टोंटो पुलिस को रेंगरा भेजा गया है। विभाग के कर्मचारियों के वहां पहुंचने पर ही विस्तृत विवरण मिल पाएगा। अभी सिर्फ यही सूचना है कि इस घटना में बच्चे की मौत हुई।  बच्चा अपने अभिभावक के साथ जंगल से लकड़ी और पत्ता चुनने के लिए गया हुआ था। इसी क्रम में बच्चे का पैर आईईडी पर पड़ जाने से आईडी ब्लास्ट हो गया और घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। 

बता दें कि इस समय जिले के कई थाना क्षेत्रों में नक्सली उन्मूलन के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इससे नक्सली बौखलाहट है। माओवादियों ने इस अभियान को विफल करने के लिए जंगल में आईईडी बिछाना शुरू किया है। वहीं बिछाये गये आईईडी की चपेट में अब तक कई जवान और ग्रमीण आ चुके है जिससे उन लोगों की जान जा चूकी है।