Movie prime

टाटानगर स्टेशन पर 'स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान' के तहत सफाई और पौधारोपण अभियान का आयोजन

"स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान" के तहत सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर- एनएमएल), जमशेदपुर ने रेलवे प्राधिकरण के सहयोग से सीएसआईआर- एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, टाटानगर के क्षेत्र प्रबंधक अभिषेक सिंघल और सीएसआईआर-एनएमएल की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. शर्मिष्ठा सागर के मार्गदर्शन में 30 सितंबर, 2024 को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों की एक टीम के साथ एनएमएल की एक टीम शामिल हुई, जिसमें डॉ. एस. शिवप्रसाद, डॉ. रघुवीर सिंह, डॉ. बी रवि कुमार, डॉ. मनोज कुमार हुमने, ब्योमकेश दाश, विप्लव विशाल, भोला आज़ाद, चंद्रेश कुमार, उदय भास्कर राव, वाई उषा और कई अन्य लोग शामिल हुए।

रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई के अलावा निर्धारित स्थानों पर 10 पौधे लगाए गए। निदेशक, सीएसआईआर-एनएमएल द्वारा दो पौधे गमलों सहित टाटानगर के एरिया मैनेजर को सौंपे गए। इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारियों के "सफाई मित्रों" को भी सम्मानित किया गया।

सीएसआईआर-एनएमएल 17 सितंबर, 2024 से स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम मना रहा है। इस अभियान के तहत सीएसआईआर-एनएमएल ने 25 सितंबर को सफाई कर्मचारियों के लिए सीएसआईआर- एनएमएल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह द्वारा “स्वच्छता की भूमिका” पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया और 27 सितंबर को एनएमएल-केरला पब्लिक स्कूल में डॉ. प्रेम कुमार और उनकी टीम द्वारा स्वच्छता विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीएसआईआर-एनएमएल 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान 60 “सफाई मित्रों” को सम्मानित करेगा।