सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता विकास कच्छप को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले रेसलर विकास कच्छप को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बधाई और शुभकामनाएं दी। दरअसल, अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता विकास कच्छप ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के उभरते हुए रेसलर विकास कच्छप को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रेसलर विकास कच्छप ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जोर्डन में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने से लेकर कांस्य पदक जीतने तक की अपनी यात्रा और अनुभव साझा किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि आप आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें और देश-दुनिया में राज्य का नाम रौशन करते रहें। आप जैसे खिलाड़ियों पर राज्यवासियों को गर्व है।

गौरतलब है कि रेसलर विकास कच्छप झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। विकास कच्छप राज्य के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीता है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात के दौरान मौके पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, विकास कच्छप की माता सुखमनी तिर्की सहित अन्य परिजन भी उपस्थित थे।