दुमका पुलिस के हत्थे चढ़े साथ साइबर अपराधी, कस्टमर केयर नंबर बदलकर करते थे ठगी

दुमका पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी दुमका, तीन देवघर और एक पाकुड़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल, दो लैपटॉप, 12 हजार रुपये नकद और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी कि मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि आदित्य नारायण कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन मकान में कुछ युवक लैपटॉप के जरिये साइबर ठगी की साजिश रच रहे हैं। इस पर प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. सैयद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई, जहां से सात युवकों को धर दबोचा गया।

साइबर ठगी का नेटवर्क उजागर
गिरफ्तार आरोपियों में दुमका के रसिकपुर के विक्की शर्मा, तेलीपाड़ा के नीरज कापरी, काठीकुंड के आमझारी के अंकित कुमार दास, देवघर के खागा के करण कुमार राणा, प्रेम सागर राणा और सूरज कुमार तथा पाकुड़ के राजीव कुमार शामिल हैं। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि वे जनवरी से साइबर ठगी में लिप्त थे।
कस्टमर केयर के नाम पर करते थे धोखाधड़ी
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कस्टमर केयर में दर्ज मोबाइल नंबर बदलकर अपना नंबर जोड़ देते थे। इसके बाद जब कोई ग्राहक शिकायत करता, तो वे उसे एक विशेष एपीके फाइल के जरिये लिंक भेजते थे। ग्राहक जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करता, उसका बैंक खाता खाली हो जाता था।
एसपी ने बताया कि इन साइबर ठगों ने ठगी के जरिये जो भी संपत्ति अर्जित की है, उसे जब्त किया जाएगा। पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे और पूछताछ करेगी और अब तक की ठगी से अर्जित संपत्ति की जांच कराई जाएगी।