मानव तस्करी पीड़िता की बरामदगी में हो रही देरी पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब
मानव तस्करी की शिकार हुई लातेहार जिले की एक लड़की की अब तक बरामदगी नहीं हो पायी है। ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुये कड़ी नाराज़गी जताई है। एक क्रिमिनल अपील की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हाईकोर्ट की खंडपीठ को जानकारी दी कि एसआईटी अभी तक इस गुमशुदा लड़की का पता नहीं लगा पाई है, हालांकि एक अन्य लड़की को सकुशल बरामद किया गया है।
राज्य सरकार ने अदालत से इस मामले में प्रगति रिपोर्ट देने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा। इस पर खंडपीठ ने सवाल उठाया कि जो बच्चे मानव तस्करी से मुक्त कराए गए हैं, उनके पुनर्वास के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। अदालत ने यह भी पूछा कि ऐसे बच्चों के लिए सरकार के पास क्या योजनाएं और नीतियां हैं।
यह मामला नवंबर 2023 में लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना में दर्ज मानव तस्करी कांड से जुड़ा हुआ है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इस संबंध में स्पष्ट जवाब मांगा है, और अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी।