धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, होटल में बमबाजी, जांच में जुटी पुलिस
Sep 11, 2023, 12:36 IST

कोयला नगरी धनबाद में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए शहर के बीचोबीच लूटकांड से लेकर गोलीबारी की घटना आसानी से अंजाम दे रहे हैं। न कानून भय और न ही प्रशासन का खौफ है। अपराध की घटना अपने चरम पर है। हर दिन अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है। ताजा मामला जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर का है, जहां अपराधियों ने प्रसिद्ध न्यू खालसा होटल में 8:30 बजे सुबह मुख्य गेट पर दो बम विस्फोट किये। बम विस्फोट करने के लिए एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे थे। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने होटल मालिक को डराकर रंगदारी मांगने के उद्देश्य से बम का विस्फोट किया है। घटना की सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडे एवं पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया एवं घटना की जानकारी ली।