बड़कागांव से हजारीबाग तक ईडी कार्रवाई, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़कागांव से लेकर हजारीबाग शहर तक कई जगहों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस कार्रवाई की जद में बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके तीन नजदीकी सहयोगियों के आवास आए। साथ ही उनके भाई सुमित कुमार के चार्टर्ड अकाउंटेंट बादल गोयल के हजारीबाग स्थित कार्यालय और निवास पर भी ईडी ने दबिश दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बादल गोयल अंबा प्रसाद के भाई सुमित कुमार के वित्तीय लेन-देन और खातों का प्रबंधन करते हैं। ईडी की टीम सुबह से ही उनके आवास और दफ्तर की तलाशी ले रही थी और दस्तावेजों की गहन जांच कर रही थी। यह पूरी कार्रवाई कोयला परिवहन और कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों से जुड़ी मानी जा रही है।

ईडी को छानबीन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की भी सूचना है, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। बड़कागांव में चार स्थानों पर छापेमारी की गई जिनमें अंबा प्रसाद, शिवाडीह निवासी मनोज दांगी, पंचम कुमार और मंटू सोनी के घर शामिल हैं। ये सभी लोग अंबा प्रसाद और झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू के करीबी माने जाते हैं।