चुनाव आयोग ने जेएमएम के आरोपों को किया खारिज, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान समय पर उठाए सवालों को बताया तथ्यहीन
Oct 21, 2024, 20:19 IST

झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने चुनाव आयोग पर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के कम समय को लेकर आरोप लगाए थे। सोमवार को चुनाव आयोग ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया और उन्हें आधारहीन बताया।
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जवाब देते हुए कहा कि जेएमएम द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और वास्तविकता इसके विपरीत है। आयोग ने निम्न तथ्यों को प्रस्तुत किया:
1. झारखंड में कुल 29,562 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 24,520 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि 5,042 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं।
2. नक्सल प्रभावित 981 ग्रामीण मतदान केंद्रों को छोड़कर, बाकी 23,539 ग्रामीण और सभी शहरी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है।
3. 2014 और 2019 के चुनावों में क्रमशः 89% और 63% मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक था। इस बार केवल 3% (981) मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक का समय रखा गया है, जो आयोग के विशेष प्रयासों का परिणाम है।

4. मतदान के समय की पर्याप्त जानकारी का प्रचार किया जाता है, और मतदान समाप्ति के समय क़तार में खड़े सभी मतदाताओं को वोट डालने का पूरा अवसर मिलता है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदान के समय में कोई कमी नहीं की गई है और सभी मतदाताओं को वोट देने का पूरा समय और सुविधा प्रदान की गई है।