एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद सिंह का तबादला, गैंगस्टर अमन साहू का किया था ढेर

कुख्यात अपराधी अमन साहू को मुठभेड़ में ढेर करने वाले झारखंड एटीएस के जांबाज़ अफसर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब रामगढ़ जिले की कमान सौंपी गई है — वही इलाका जहां एक समय अमन साहू का खौफ सिर चढ़कर बोलता था।
रामगढ़ में आज भी साहू गैंग के कुछ सदस्य गुपचुप तरीके से सक्रिय माने जाते हैं। ऐसे में डॉ. सिंह की तैनाती को पुलिस महकमे द्वारा अपराध पर शिकंजा कसने की एक सधी हुई रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
डॉ. प्रमोद सिंह को झारखंड पुलिस में एक साहसी, ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में पहचाना जाता है। धनबाद में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान उन्होंने न केवल लुटेरों से अकेले मुकाबला किया बल्कि एक अपराधी को एनकाउंटर में ढेर भी किया।
हालांकि, राज्यभर में उनकी असली पहचान तब बनी जब उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण अभियान में गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई न केवल साहसिक थी बल्कि झारखंड की अपराध विरोधी रणनीति में मील का पत्थर साबित हुई।

अब जबकि उनकी तैनाती रामगढ़ में हुई है, उम्मीद जताई जा रही है कि वे जिले में सक्रिय अपराधी गिरोहों पर सख्त कार्रवाई करेंगे और अमन साहू के बचे-खुचे नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
बताते चलें कि इंस्पेक्टर PK सिंह के साथ अन्य 10 पदाधिकारियों का भी ट्रान्सफर हुआ है। देखें पूरी लिस्ट...