Movie prime

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा में लगे वाहन को नियमों और प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए वापस बुला लिया है। चंपाई सोरेन ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मामले में यह खिलवाड़ किया जा रहा है।


 
बीजेपी नेता चंपाई सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड के लोग उनके अपने हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त इंतजाम की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार की राजनीतिक साजिश का जवाब जनता खुद देगी।