Movie prime

लातेहार के पूर्व डीसी राजीव आसन्न लोकसभा चुनाव में आजमाएंगे अपनी किस्मत

लातेहार के पूर्व डीसी राजीव कुमार आसन्न आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी तकदीर आजमाने वाले हैं। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि राजीव किस दल से चुनाव में उतरेंगे। चुनाव लड़ने की बात की पुष्टि करते हुए राजीव ने बताया कि, बीते दिनों चतरा और लातेहार के भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने की सलाह दी थी और कहा था कि, क्षेत्र से उनके जैसे सुलझे व्यक्ति को चुनाव लड़ना चाहिए। लातेहार के पूर्व डीसी ने यह भी कहा कि डीसी रहते हुए उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को समझा और क्षेत्र के लोगों को किस प्रकार बेहतर शिक्षा मिले और कैसे उन्हें बेहतर सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए, इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत थे। साथ ही अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहते हैं। 

राजीव कुमार आसन्न ने कहा कि लातेहार में लाह के बहुतायात पौधे हैं। लेकिन आज लातेहार लाह उत्पादन में काफी पिछड़ गया है। उन्हें फिर से लाह उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा सकता है. पूर्व डीसी ने कहा कि लातेहार में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का अब तक समुचित प्रयोग नहीं हो पाया है। यहां की नदियों से सिंचाई के साधन विकसित किये जा सकते हैं. पूछे जाने पर कि किस दल से चुनाव लड़ेंगे, उन्होने कहा कि अभी तक किसी राजनीतिक दल से कोई ऑफर नहीं आया है और उन्होंने ना ही किसी से संपर्क किया है। अगर क्षेत्र की जनता चाहेगी तो वे निर्दलीय भी चुनाव लड़ कर क्षेत्र की जनता की सेवा करना चाहेंगे।