Movie prime

झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष ने नगर निगम आयुक्त से की मुलाकात, ये है वजह

झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल एवं पूर्व प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह ने आज रांची नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात कर धरने पर बैठे निगम के कर्मचारियों की माँगो को पूरा करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा साथ ही डेंगू के रोकथाम के लिए सैनिटाइज़ेशन एवं ब्लीचिंग छिड़काव कराने की माँग की और जनहित मुद्दों से जुड़े कार्यों हेतु पूर्व में दिए ज्ञापनों की एक कॉपी भी सौंपा। साथ ही राँचीवासियों को हो रही समस्याओं को समझाया एवं उसे हल करने का अनुरोध किया।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने आयुक्त से अनुरोध किया है कि नगर निगम के कर्मचारियों की माँगे बिलकुल जायज़ है. इसे त्वरित तौर पर हल किया जाए ताकि राँची का काम सुचारू रूप से चलता रहे और जनता को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। साथ ही मेरे द्वारा राजधानी रांची में जनहित कार्यों के लिए निम्नलिखित तिथियों को दिए गए आवेदनों पर विचार किया जाए। 

आदित्य विक्रम ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राजधानी रांचीवासियों के हित में निम्न तिथियों को नगर निगम में आवेदन समर्पित किया गया है:

1. दिनांक 16 जुलाई 2024 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अपर बाजार, रांची में बारिश के कारण हर गली और सड़क पे पानी जमा हो जाता है एवं पास में ही सेवा सदन अस्पताल है इससे मरिज़ो एवं वहाँ व्यापार कर रहे व्यापारियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसीलिए वहाँ बंद नाले को अविलंब खोला जाये और अपर बाज़ार के हर इलाक़े में सार्वजनिक सौचालय की काफ़ी कमी है जिसके वजह से बीमारियाँ भी फैलती है। पास में ही चुरुवाला होटल के समीप सड़क भी ख़राब स्तिथि में है जिसके वजह से आये दिन लोग गिर जाते हैं इसको अविलंब ठीक कराया जाए।

2. दिनांक 20 जुलाई 2024 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अंतु चौक स्थित टैगोर हिल,मोराहाबादी वार्ड-03 एवं हरिहर सिंह रोड में चल रहे पाइपलाइन एवं सीवरेज के कार्य के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए है एवं बारिश का पानी जमा हो जाता है जिससे राहगीरों एवं वहाँ निवास करने वाले लोगो को आने जाने में काफ़ी दिक़्क़त होती है इसलिए सडक निर्माण हेतु कार्य किया जाए। 

3. दिनांक 22 जुलाई 2024 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि चुटिया सिरमटोली में कचरों का नियमित उठाव एवं नालियों की नियमित सफ़ाई नहीं होने के कारण बारिश के पानी से सड़कों पर जल जमाव हो जाता है एवं बीमारियाँ फैलती हैं इसीलिए नियमित तौर पर कचरा गाड़ी भेजा जाए। इसके पश्चात् उन्होंने बताया है कि सिरमटोली अखड़ा के पास सप्लाई पानी का आभाव है एवं इससे 200 घरों के लोग प्रभावित है यह मोटर लगाकर टंकी एवं सप्लाई पानी की व्यवस्था करवायी जाये और अखड़ा के पास ही बिजली के तार पेड़ से सटे है इसको अविलंब ठीक किया जाए जिससे लोग सुरक्षित रहे।

4. दिनांक 22 जुलाई 2024 को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बारिश के मौसम में रांची में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया जाए जिससे बीमारियाँ उत्पन्न ना हो और शहर स्वच्छ रहे और शहरवासी बीमारी मुक्त रहें।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने नगर आयुक्त से अनुरोध किया है कि उपरोक्त आवेदनों पर जनहित में सहानूभूति पूर्वक विचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।