Movie prime

गढ़वा : सदर अस्पताल में जल्द लगेगा हाईटेक ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगा 99% शुद्ध ऑक्सीजन

गढ़वा जिला सदर अस्पताल में जल्द ही एक आधुनिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट की स्थापना होने जा रही है। इस अत्याधुनिक प्लांट का आधार ढांचा पूरी तरह तैयार हो चुका है और टंकी समेत अन्य जरूरी उपकरण भी अस्पताल परिसर में पहुंच चुके हैं। अब केवल प्लांट को असेंबल करने वाले टेक्नीशियन का इंतजार है। जैसे ही संबंधित कंपनी का टेक्नीशियन आएगा, इंस्टॉलेशन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

मिलेगा उच्च गुणवत्ता वाला ऑक्सीजन
यह प्लांट विशेष रूप से मेडिकल उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है और इससे उत्पन्न ऑक्सीजन की शुद्धता 99% तक होगी, जो इंडियन फॉर्माकोपिया (आईपी) 2018 के मानकों के अनुसार स्थिर और विश्वसनीय मानी जाती है। पाइपलाइन के ज़रिए मरीजों तक पहुंचने के दौरान भी इसकी गुणवत्ता में कोई गिरावट नहीं आती।

सदर अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगने वाला है. इसके लिए फाउंडेशन बनकर तैयार हो गया है. उम्मीद है दो से तीन महीने के अंदर प्लांट चालू हो जाएगा. इसके चालू होने से ऑक्सीजन देने में सुविधा होगी. एलएमओ का ऑक्सीजन 99% शुद्ध होता है. -डॉ. अशोक कुमार, सिविल सर्जन.

ऑक्सीजन प्लांट में इस्तेमाल होने वाले उपकरण

पुराने प्लांट बंद, लेकिन ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रही
कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे, लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से वे फिलहाल निष्क्रिय हैं। इसके बावजूद ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई खास बाधा नहीं आई। नए एलएमओ प्लांट के सक्रिय होने से मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, खासकर गंभीर स्थिति में भर्ती मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाला ऑक्सीजन आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।