Giridih: डुमरी उपचुनाव पहले से उड़न दस्ता टीम ने किया दो लाख रुपये नगद बरामद

डुमरी उप चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुटी पुलिस अवैध रूप से नकदी लाने ले जाने वालों के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान चला रही है।
वहीं गिरिडीह जिला प्रशासन राजनीति दल के हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। इसी क्रम में सोमवार की मध्य रात्रि और मंगलवार की अहले सुबह करीब डेढ़ बजे उड़न दस्ता टीम ने एक कार को रोका, इस दौरान जब जांच किया गया तो गाड़ी से दो लाख नगद बरामद हुआ। उड़न दस्ता की टीम जब्त नगद को खंगाल रही है। डुमरी एसडीएम सहजाद अनवर की मानें तो जब्त दो लाख किसका है और किस काम के लिए कहां जा रहा था। इसका जांच उड़न दस्ता टीम के दंडाधिकारी पंकज वर्मा कर रहे है। वहीं एसडीएम की मानें तो दो लाख से भरा कार बोकारो से डुमरी की ओर ही आ रहा था। इसी दौरान डुमरी और बेरमो सीमावर्ती इलाका गुरुतांड चेकपोस्ट के समीप गाड़ी का जब तलाशी लिया गया तो गाड़ी से दो लाख नगद बरामद हुआ है।