राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया पूर्व सांसद डॉ. यदुनाथ पाण्डेय की पुस्तक का विमोचन
May 26, 2025, 19:03 IST

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ. यदुनाथ पाण्डेय द्वारा रचित पुस्तक ‘A Hand Book Of Anthropological Thought’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने डॉ. पाण्डेय को उनके इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक योगदान के लिए हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. यदुनाथ पाण्डेय ने बताया कि यह पुस्तक मानवशास्त्र की समझ को सरल बनाने का एक प्रयास है, जिसमें कुल 24 अध्याय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 'भारतीय मानवशास्त्र का विकास' शीर्षक से एक अलग खंड तथा एक प्रश्नोत्तर अनुभाग भी संकलित है, जो विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा।
