Movie prime

आगामी 6 सितंबर को होगी हेमंत कैबिनेट की बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

हेमंत सोरेन सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 6 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने यह जानकारी साझा की है। बैठक झारखंड मंत्रालय के प्रोजेक्ट भवन में शाम 4 बजे शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इससे पहले 29 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में 44 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। उस बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 9% की वृद्धि कर इसे 230% से बढ़ाकर 239% कर दिया गया था। इसके अलावा, पोषण सखी की बहाली और 39 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी थी। वहीं इस बार की कैबिनेट बैठक में भी कुछ नए और अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है, जो राज्य के कर्मचारियों और जनता के हित में होंगे।

News Hub