Movie prime

तमाड़ में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड बोतलों में हो रही थी रिफिलिंग

राजधानी रांची के तमाड़ इलाके में उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में छापेमारी कर एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में विदेशी शराब की पेटियां, स्प्रिट और रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाली मशीन जब्त की गई है।

जांच में सामने आया कि इस ठिकाने पर सस्ती शराब को महंगी ब्रांडेड बोतलों में भरकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। मौके से अवैध शराब बनाने और पैकिंग करने की पूरी व्यवस्था पाई गई। विभाग ने इस गोरखधंधे में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।