Movie prime

होली से पहले झारखंड से बंगाल जाने वालों के लिये जरूरी खबर, कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले

होली से पहले यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से एक अहम अपडेट आया है। यदि आप 10 मार्च से 16 मार्च के बीच झारखंड से पश्चिम बंगाल जाने का विचार कर रहे हैं, तो अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। धनबाद और जमशेदपुर से चलने वाली कई ट्रेनों को इस अवधि में रद्द कर दिया गया है। इसका कारण आद्रा स्टेशन पर चल रहा रेललाइन का कार्य बताया जा रहा है। रेलवे ने रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनों की सूची भी जारी कर दी है।

10 से 16 मार्च के बीच जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:

-आद्रा-मिदनापुर मेमू और आद्रा पैसेंजर ट्रेन
-आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन
-10 मार्च को आसनसोल-पारसनाथ-आसनसोल ट्रेन
-10 से 13 मार्च तक झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस
-10 से 13 और 15 मार्च को वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस

कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित रूट से पहले ही रोक दिया जाएगा:

-10 मार्च को टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू ट्रेन सिर्फ आद्रा तक ही जाएगी।
-13, 14 और 15 मार्च को आसनसोल-पारसनाथ-आसनसोल ट्रेन आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और आद्रा-पुरुलिया रूट पर नहीं चलेगी।
-10 मार्च को खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस केवल महुदा-गोमो-महुदा रूट तक ही चलेगी।
-11, 15 और 16 मार्च को आद्रा-बाड़ाभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन को पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

Note: यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।