Movie prime

जमशेदपुर : फरार वारंटियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस मुस्तैद, रातभर चला कॉम्बिंग ऑपरेशन

जमशेदपुर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने रविवार रात एक विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और अवैध हथियारों से जुड़े मामलों की जांच करना था। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस पूरे अभियान की निगरानी सीसीआर में लगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की। उन्होंने खुद भी कई चेकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण कर पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गिरफ्तारी वारंट वालों की तलाश में लगी टीमें
एसपी शिवाशीष ने बताया कि जिन व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हैं, उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत नामजद और बेल पर छूटे हुए लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है।

अड्डेबाजी और नशे में ड्राइविंग पर भी पुलिस की कड़ी नजर
इस ऑपरेशन के तहत शहर के होटल, ढाबों, अड्डेबाजी के ठिकानों और संदिग्ध जगहों पर सघन तलाशी ली गई। एंटी-क्राइम चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया, ताकि कहीं भी कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। पुलिस की यह पहल शहर में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।