कोडरमा : शहीद संतोष पासवान की प्रतिमा का अनावरण, आईटीबीटी के अधिकारी हुए शामिल
कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड की कटैया पंचायत के भाखरा गांव में मंगलवार को शहीद जवान संतोष पासवान की प्रतिमा का अनावरण किया गया। आईटीबीपी के अधिकारियों ने डिप्टी कमांडेंट ज्योति प्रकाश की अगुआई में शहीद के परिजनों के साथ इस महत्वपूर्ण पल को साझा किया। संतोष पासवान की प्रतिमा उनके घर के पास बनाए गए शहीद स्मारक में स्थापित की गई, जिसे आईटीबीपी द्वारा निर्मित कराया गया था। इस अनावरण के अवसर पर शहीद के माता-पिता, परिवार और गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
केदारनाथ आपदा में दिया था बलिदान
शहीद संतोष पासवान 25 जून 2013 को उत्तराखंड के केदारनाथ में आई भीषण आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में जुटे थे। एनडीआरएफ की टीम के साथ संतोष पासवान हेलीकॉप्टर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के कार्य में शामिल थे, जब खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और उनकी मौत हो गई। संतोष पासवान की यह वीरता उन्हें अमर बना गई।
गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत
भाखरा गांव में शहीद संतोष पासवान की प्रतिमा स्थापित किए जाने से ग्रामीण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आईटीबीपी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संतोष पासवान गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक हैं। डिप्टी कमांडेंट ज्योति प्रकाश ने भी कार्यक्रम के दौरान शहीद की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा में लोगों की जान बचाते हुए संतोष पासवान ने जो बलिदान दिया, वह देश के प्रति उनके समर्पण का सच्चा उदाहरण है।