जमीन घोटाला मामला : जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत याचिका पर 6 जुलाई को होगी सुनवाई

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत याचिका पर आगामी 6 जुलाई को सुनवाई होगी। विदित हो कि जमीन घोटाला मामले में ईडी ने राजकुमार पाहन को चार्जशीटेड आरोपी बनाया है। दरअसल, राजकुमार पाहन के उपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इससे बचने के लिए उसने 1 मई को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था औऱ 30 मार्च को ईडी ने हेमंत सोरेन समेत 5 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बड़गाई अंचल के निलंबित उप राजस्व कर्मी भानुप्रताप प्रसाद, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन, आर्किटेक बिनोद सिंह और हिलेरियस कच्छप के नाम शामिल हैं। वहीं चार्जशीट दाखिल होने के कुछ दिन के बाद हिलेरियस कच्छप की मौत हो गई थी।
