Movie prime

Ranchi: ED ऑफिस पहुंचे शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी, खोलेंगे कई राज

शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी शनिवार को रांची जोनल ऑफिस पहुंचे। ईडी की टीम शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से पूछताछ कर रही है।  छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में ये पूछताछ होनी है। बता दें कि योगेंद्र तिवारी से पूछताछ के लिए र्ईडी ने समन जारी कर पुछताछ के लिए बुलाया गया था। योगेंद्र तिवारी ने साल 2021-22 में शराब के थोक व्यापार का ठेका हासिल किया था। बताया गया है कि राज्य के 19 जिलों में योगेंद्र से जुड़े लोग ही शराब के थोक व्यापार में शामिल थे।  ईडी को जानकारी मिली है कि प्रेम प्रकाश की मिलीभगत से योगेंद्र ने 2021 में शराब के थोक कारोबार का ठेका हासिल किया था. इसके लिए शेल कंपनियां बनाई गईं थीं. इन कंपनियों के पास पहले कोई कैपिटल नहीं था, लेकिन ठेका हासिल करने के लिए उन कंपनियों के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए थे. ईडी ने अवैध खनन केस में जब पहली बार प्रेम प्रकाश के यहां छापेमारी की थी, तब उसके यहां से शराब कारोबार से जुड़े साक्ष्य मिले थे।