Movie prime

टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटा

चक्रधरपुर रेल डिवीजन के टाटानगर-चांडिल रेलखंड पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया। चांडिल थाना क्षेत्र के मानीकुई के पास एक अनियंत्रित ट्रक गहरी खाई में गिर गया। यह ट्रक जमशेदपुर से चांडिल की ओर जा रहा था। ट्रक पलटकर बीच में ही फंस गया। यदि वह और नीचे लुढ़कता तो रेलवे ट्रैक पर गिर सकता था, जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।

डीआरएम ने रेस्क्यू टीम के साथ संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह 9:00 बजे चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सावधानीपूर्वक राहत कार्य शुरू किया गया और आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन व जेसीबी की मदद से ट्रक को खाई से बाहर निकाला गया। इस दौरान रेलवे परिचालन सामान्य रहा, लेकिन सड़क मार्ग कुछ समय के लिए बाधित रहा।

रेलवे को कोई नुकसान नहीं, सुरक्षा बढ़ाने पर जोर
डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि इस दुर्घटना में रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई जनहानि भी नहीं हुई। हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सड़क मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात रोका गया था, लेकिन अब हालात सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए एनएचएआई से चर्चा कर बैरिकेडिंग लगाने की योजना बनाई जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस व रेलवे टीम
इस राहत कार्य में जीआरपी, आरपीएफ, चांडिल व कांड्रा थाने की पुलिस के अलावा रेलवे की पूरी रेस्क्यू टीम मौजूद रही। वहीं, चांडिल गोलचक्कर पर बन रहे पुल को लेकर डीआरएम ने स्पष्ट किया कि यह एनएचएआई का प्रोजेक्ट है और रेलवे इससे जुड़ी किसी भी जानकारी से अवगत नहीं है।