Movie prime

रामगढ़ में अवैध कोयला खदानों पर बड़ी कार्रवाई, विस्फोट से ध्वस्त हुए 143 मुहाने और 11 सुरंगें

रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला खदानों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी रही। इस दौरान कोतरे जंगल में स्थित 12 अवैध कोयला मुहानों को नष्ट करने के लिए ड्रिल मशीन से 84 छेद किए गए और उनमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरकर ब्लास्ट किया गया। इस धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा।

भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल, सैकड़ों अवैध खदानें ध्वस्त
इस अभियान के तहत 2625 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग कर 143 अवैध मुहानों और 11 सुरंगों को पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे पहले, एक दिन पूर्व 21 अवैध मुहानों और 2 सुरंगों को बंद किया गया था। यह विस्फोट दो चरणों में अंजाम दिया गया, जिसमें प्रत्येक चरण में केवल पांच सेकंड का समय लगा और सभी अवैध खदानें जमींदोज कर दी गईं।

भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल, सैकड़ों अवैध खदानें ध्वस्त

कार्रवाई से पहले प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अनाउंसमेंट कर लोगों को वहां से हटा दिया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस और प्रशासन की टीमें पिछले चार दिनों से लगातार इस क्षेत्र में डटी रहीं और कोयला तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।

कोयला माफियाओं का किला हुआ ध्वस्त
कोतरे जंगल के इन छोटे-बड़े पहाड़ियों के नीचे वर्षों से कोयला माफिया अवैध खनन कर इसे बाजार में बेच रहे थे। प्रशासन और पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से इनका गोरखधंधा पूरी तरह ध्वस्त होता नजर आ रहा है।

बताते चलें कि इस कार्रवाई में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी, एसडीपीओ रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, ओपी प्रभारी दीपक कुमार, सीसीएल सुरक्षा प्रभारी डॉ. बिमल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।