Palamu: रेलवे ट्रैक से युवक-युवती का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Nov 6, 2023, 12:09 IST
पलामू जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक और एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के अमानत नदी स्थित रेलवे पुल पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच मिडिल ट्रैक के रेल लाइन के बीच युवक और युवती का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है। घटना अहले सुबह चार बजे के आसपास की बतायी जा रही है। युवक-युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक का सिर धड़ से अलग था और युवक के शव का ऊपरी हिस्सा नग्न था और जींस पहना हुआ था जबकि लड़की लाल रंग का टी शर्ट पहनी हुई थ। युवक-युवती की मौत आत्महत्या है या हत्या, इस बिंदु पर पुलिस जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पड़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।