Movie prime

पलामू में ब्राउन शुगर तस्करी पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

पलामू जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से तकरीबन 2.28 लाख रुपये का ब्राउन शुगर बरामद किया है। वहीं पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिस को कई अहम सुराग भी दिये हैं, जिसके आधार पर आगे की छानबीन जारी है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चियांकि के पास ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर संदीप कुमार गौड़ और दुर्गा देवी को हिरासत में लिया।

संदीप गढ़वा के सोनपुरवा का निवासी है, जबकि दुर्गा देवी चियांकि की रहने वाली है। टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने जानकारी दी कि संदीप ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए गढ़वा से पलामू आया था। उसके साथ दो अन्य तस्कर भी इस डिलीवरी को लेने वाले थे, लेकिन वे दोनों मौके पर नहीं पहुंचे।

सासाराम से जुड़ रहे तार
टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि इस तस्करी का मुख्य स्रोत बिहार का सासाराम है, जहां से ब्राउन शुगर गढ़वा और फिर पलामू तक पहुंचाई जाती है। बिरेन्द्र नामक व्यक्ति इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड है और विभिन्न स्थानों पर ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इस विशेष अभियान में सदर अंचल अधिकारी अमरदीप बलहोत्रा, टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सब-इंस्पेक्टर सोनू चौधरी, सुबोध कुमार, और एएसआई इंद्रदेव पासवान समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।