Movie prime

इरफान अंसारी के बयान से गरमाई सियासत, सीता सोरेन ने दिया करारा जवाब

झारखंड की राजनीति में इस समय कांग्रेस और भाजपा के बीच तकरार तेज हो चुकी है। हाल ही में इरफान अंसारी के बयान के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है, जहां दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। इस बयानबाजी के बाद कांग्रेस ने सीता सोरेन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, जबकि जवाब में सीता सोरेन ने भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।
सीता सोरेन ने कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें जामताड़ा से प्रत्याशी बनाने के बाद इरफान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी उनकी आलोचना में व्यस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दोनों उनके खिलाफ लगातार विवादित बयान दे रहे हैं, जो कि राजनीति के स्तर को दर्शाता है।
सीता ने कहा कि इरफान अंसारी कोई बच्चे नहीं हैं, जो सही-गलत का फर्क न जानते हों। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिया गया बयान न केवल उनका बल्कि पूरे राज्य की आदिवासी महिलाओं का अपमान है। इसी के चलते सीता ने इरफान पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
सीता सोरेन के प्रति की गई टिप्पणी से आदिवासी समाज में गुस्सा है। इस पर समुदाय का कहना है कि इस बयान के बाद इरफान अंसारी को आदिवासी गाँवों में घुसने भी नहीं दिया जाएगा।