रामनवमी के बाद धालभूमगढ़ में बवाल, मंदिर के झंडे से छेड़छाड़ और मां*स मिलने से भड़के लोग, एनएच-18 जाम

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड में रामनवमी के दूसरे दिन तनाव फैल गया। नरसिंहगढ़ रोड किनारे स्थित हनुमान वाटिका मंदिर में लगाए गए धार्मिक झंडे को किसी ने उखाड़कर फेंक दिया और वहां मांस का टुकड़ा भी मिलने से इलाके में आक्रोश फैल गया।
सुबह होते ही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में जुटे। जब उन्होंने देखा कि झंडा उखाड़ दिया गया है और पास ही मांस पड़ा हुआ है, तो गुस्सा भड़क उठा। इसके विरोध में लोगों ने एनएच-18 को जेसीबी लगाकर पूरी तरह जाम कर दिया। इससे दोनों ओर मालवाहक ट्रकों और अन्य गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

सूत्रों के अनुसार, लोगों ने धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ के हाट बाजार को भी बंद करा दिया है। इसके साथ ही मंदिर से घंटी और अन्य पूजन सामग्रियों के गायब होने की भी बात सामने आ रही है। प्रशासन की ओर से खोजी कुत्ते की मदद से सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासनिक टीम मौके पर तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, एसडीओ सुनील चंद्रा, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता और थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारी लोगों को शांत कराने और सड़क खाली कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी एक न सुनी। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
पहले भी हो चुकी है ऐसी हरकत
गौरतलब है कि इसी मंदिर में पहले भी 17 फरवरी 2024 को मांस से भरी प्लास्टिक पाई गई थी, जिसे पुलिस ने जांच के लिए भेजा था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी ना तो रिपोर्ट आई है और ना ही कोई ठोस कार्रवाई हुई है, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और स्थानीय प्रशासन हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटा हुआ है।