Movie prime

श्रावणी मेले के लिये रेलवे की विशेष तैयारी, चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट

झारखंड के ऐतिहासिक श्रावणी मेले के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलाई जाएंगी। पटना-आसनसोल और सियालदह-वाराणसी के बीच यह विशेष ट्रेनें संचालित होंगी।

पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन पटना से दिन के सवा 1 बजे रवाना होगी और आसनसोल से दिन के साढ़े 4 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार और बुधवार को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लक्खीसराय, मनकठा, बरहिया, हाथिदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहेब और राजेंद्र नगर स्टेशनों पर होगा। इसके अलावा, पटना से आसनसोल तक 24 जुलाई से 18 अगस्त तक एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

सियालदह-वाराणसी स्पेशल ट्रेन सियालदह से रात 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी और 27 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। रेलवे की इस पहल से श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।