Ranchi: फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जन सूचना पदाधिकारी बने अर्चित आनंद
Sep 15, 2023, 18:16 IST

अर्चित आनंद(अध्यक्ष)झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया(FAI), नई दिल्ली का “जन सूचना पदाधिकारी”(Public Information Officer)बनाया गया है। FAI में पूरे देश आने वाले सभी तरह की RTI यानि सूचना के अधिकार के तहत माँगे जाने वाली जानकारियों को श्री अर्चित Fencing Association of India की तरफ से उपलब्ध कराएंगे।उनकी इस नियुक्ति पर श्री अर्चित FAI के महासचिव श्री राजीव मेहता जी एवं अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। झारखंड फेंसिंग से जय कुमार सिन्हा, संजेश मोहन, करमवीर एवं अन्य ने अर्चित को बधाई दी।