Movie prime

रांची : मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जानें

विधानसभा चुनाव 2024 के तहत रांची जिले में प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना 23 नवंबर 2024 को पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के ब्रज गृह में होगी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, उनके समर्थक और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकाले जाने की संभावना है, जिससे भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही बढ़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रांची प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।

23 नवंबर को रांची की यातायात योजना इस प्रकार होगी:

1. पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड तक प्रतिबंध: सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक छोटे मालवाहक, ऑटो, ई-रिक्शा और बसों का इस मार्ग पर प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा।

2. बड़े और छोटे मालवाहक वाहनों पर रोक: अपराह्न 2:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रांची शहर में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा।

3. पिस्का मोड़ से पंडरा और काठीटांड़ मार्ग: इस क्षेत्र में आने-जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और बसें कटहल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगी।

4. तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले वाहन: तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

5. न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ मार्ग: इस मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश और बाहर जाने के लिए कम से कम करें।

6. विजय जुलूस के दौरान अस्थायी बदलाव: आवश्यकता पड़ने पर विजय जुलूस के समय कुछ मार्गों को अस्थायी रूप से डायवर्ट या बंद किया जा सकता है।

प्रशासन की अपील
रांची प्रशासन ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। साथ ही, प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी आपात स्थिति में आवागमन में कोई बाधा न हो।