Ranchi: पूर्व जज की जमीन पर कब्जा मामले में डीजीपी व रांची एसएसपी को HC ने सशरीर पेश का दिया निर्देश
भू माफियाओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस स्वर्गीय एमवाई इकबाल की जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल को तोड़े जाने मामले में कोर्ट के स्वत संज्ञान की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को हुई। कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल यानी गुरुवार को निर्धारित करते हुए राज्य के डीजीपी एवं रांची एसएसपी को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की।
दरअसल, 25 जून को चर्च रोड के विक्रांत चौक (डॉक्टर फतेहउल्लाह रोड) के सामने स्थित सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस स्वर्गीय एमवाई इकबाल की जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल को भूमाफियाओ ने तोड़ दिया। वहां तैनात गार्डों ने बाद में भू माफियाओं को वहां से खदेड़ दिया। साथ ही लोअर बाजार पुलिस को इसकी सूचना दी थी। भू-माफिया अपने साथ मजदूर, गेट, बालू, सीमेंट और ईंट लाए थे. बाउंड्री वॉल तोड़कर वे लोग वहां गेट लगाने की तैयारी में थे, बाद में पुलिस की देखरेख में तोड़े गए बाउंड्री वाल को ठीक किया गया।