Movie prime

Ranchi: शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले कुलपति तपन कुमार शांडिल्य को पासवा नहीं बख्शेगी: आलोक कुमार दूबे

प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वि.वि.के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य द्वारा मनमाने ढंग से झारखंड के गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक बच्चों के खून पसीने के पैसे को मनमाने तरीके से लुटाने वाले कुलपति के ऊपर राजभवन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आलोक दूबे ने कहा है कि राजभवन अविलम्ब कुलपति को बर्खास्त करे एवं वोकेशनल कोर्स के फंड के खर्च की उच्चस्तरीय जांच की जाए।अगर कुलपति अपने पद पर रहेंगे तो जांच प्रभावित होगी। पासवा अध्यक्ष ने कहा है कि कुलपति ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित किया है,गुरु की मर्यादा को धूल धरसित किया है। विश्वविद्यालय में खर्च करने के लिए नियमत: सीनेट एवं सिंडिकेट बने हुए हैं,उसे तो कम से कम विश्वास में लेना चाहिए था,ऐसा नहीं करके कुलपति ने बच्चों के पैसे को अपनी व्यक्तिगत जागीर समझ कर अनाप शनाप तरीके से खर्च कर दिया। 

वि.वि. के छात्रों ने पासवा अध्यक्ष को बताया कि कुलपति अपने शानो शौकत के लिए एवं अपने निजी हित के लिए भी वोकेशनल के फंड का इस्तेमाल करते हैं जो इनके रहन सहन और कार्यशैली में भी दिखता है।इतना ही नहीं अपने आवास को भी चमकाने में फंड का इस्तेमाल करते हैं जो देखा जा सकता है। पासवा अध्यक्ष ने कहा अब वह वक्त आ गया है जब झारखंड को लूट खंड बनाने वाले लोगों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाए। पासवा अध्यक्ष ने कहा छात्रों के पैसे निजी हित में दुरुपयोग करने वाले कुलपति के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पासवा छात्रों को साथ लेकर डीएसपीएमयू के समक्ष वेमियादी धरना कार्यक्रम चलाऐगी, इसके बावजूद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पासवा कुलपति के खिलाफ सीधी कार्रवाई करने को बाध्य होगी। पासवा अध्यक्ष ने कहा कुलपति के वित्तीय घपलों की जानकारी देकर कार्रवाई करने की मांग को लेकर  मिलने हेतू महामहिम से समय देने का अनुरोध करेगी।