यूसिल से रिटायर कर्मियों को हेल्थ बीमा में राहत, कंपनी देगी आधी राशि

जादूगोड़ा स्थित यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) ने अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना में आंशिक राहत की घोषणा की है। कंपनी प्रबंधन ने तय किया है कि वह सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए 1.5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम की आधी राशि वहन करेगा। इस बाबत यूसिल के डीजीएम (कार्मिक) राकेश कुमार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसे सभी यूनियन प्रतिनिधियों को भेजा गया है। योजना का लाभ 31 मार्च 2018 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों को मिलेगा।
हालांकि इस घोषणा पर यूनियन नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूनियन नेता श्रीनिवास सिंह ने इस कदम को कर्मचारियों के साथ धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियां 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 5 लाख रुपये से कम का हेल्थ कवर नहीं देतीं और वह भी कई मेडिकल परीक्षणों के बाद ही स्वीकृत होता है। इस स्थिति में 90 प्रतिशत रिटायर कर्मी इस योजना से वंचित रह जाएंगे।

श्रीनिवास सिंह ने मांग की है कि यूसिल, जो कि परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन आता है, अपने रिटायर कर्मियों को विभाग की स्वास्थ्य योजनाओं के अनुरूप लाभ दे या फिर अधिकारियों की तरह बेसिक वेतन का 110 प्रतिशत एकमुश्त काटकर सालाना 21 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराए।