Movie prime

अजगर से खेलना पड़ा भारी: गले में लपेटा सांप, दम घुटने से सब्जी विक्रेता की मौत

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बोड़ाम निवासी 60 वर्षीय सब्जी विक्रेता हेमंत सिंह ने हीरा होटल के पास अजगर सांप को अपने झोले में लेकर करतब दिखाने की कोशिश की। वह अजगर को अपने गले में लपेटकर लोगों का मनोरंजन कर रहा था, लेकिन यह खेल उसे महंगा पड़ गया। 

अजगर से खेलना पड़ा भारी: गले में लपेटा सांप, दम घुटने से सब्जी विक्रेता की मौत

दरअसल करतब के दौरान अजगर ने अचानक उसकी गर्दन को जोर से जकड़ लिया। सांप की पकड़ इतनी मजबूत थी कि हेमंत सिंह का दम घुटने लगा, और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना आसपास के लोगों के बीच खलबली मचाने वाली रही, और हेमंत सिंह का अजगर से खेलना उनकी आखिरी गलती साबित हुई।