Movie prime

सब जुनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता: झारखंड बालिका टीम रांची पहुंची रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा अमृतसर, पंजाब में दिनांक 3-13 सितंबर तक आयोजित  सब जुनियर राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल को 7-1 से पराजित कर झारखंड की  बालिका टीम ने सब जुनियर राष्ट्रीय चैंपियन बन कर आज अपने घर वापस आने पर रांची रेलवे स्टेशन में खेल विभाग के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इसके उपरांत खेल निदेशालय में इस उपलब्धि पर  खेल निदेशक सुशांत गौरव, ने सभी विजेता खिलाड़ियों को एक-एक फुटबॉल देकर एवं फूल  का माल पहनकर एवं प्रशिक्षक एवं मैनेजर को बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए निदेशक महोदय ने कहा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  खिलाड़ियों को और भी अच्छे से अच्छे प्रदर्शन करने के लिए जो भी सुविधा की आवश्यकता होगी उसे खेल विभाग पूरा करेगी। 
वहीं साथ उपनिदेशक खेल राज किशोर खाखा, जिला खेल पदाधिकारी रांची, शुवेंद्र सिंह समेत खेल विभाग के विकास पाठक विशेष शाखा पदाधिकारी, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन सेक्रेटरी रब्बानी जी समेत जिला खेल कार्यालय के सभी कर्मी  उपस्थित थे. ज्ञातव्य हो झारखंड टीम में अधिकतम खिलाड़ी पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवम युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के अधीनस्थ आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षणरत है। जिसमें संत पैट्रिक आवासीय बालिका ट्रेनिंग सेंटर,गुमला बिना कुमारी, दीपिका कुमारी, सुनैना टुडू, गौरी सिंह ,सुरेखा कुमारी हजारीबाग आवासीय बालिका  फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर पूर्णिमा कुमारी, अनुष्का कुमारी, रिमा कुमारी, प्रीति कुमारी दुमका आवासीय बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर रंजिता हांसदा, मेरी हांसदा चक्रधर पुर बालिका फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर भारती कुमारी, सरस्वती कुमारी , आयुसी कुमारी, आईसा  कच्छप शामिल थीं।