Movie prime

टेंडर कमीशन घोटाला : पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ी, जानें

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में होटवार जेल में अपने दिन काट रहे, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल और जहांगीर आलम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने संज्ञान लिया। मामले में ईडी ने 4 जुलाई को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. 

विदित हो कि 6 मई को ईडी ने हिरासत में लेकर संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पूर्व ईडी ने 6 मई को कई इंजीनियर, ठेकेदार, कॉन्ट्रेक्टर और संजीव लाल और उनके नौकर जंहागीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी में जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.20 करोड़ कैश बरामद हुआ था पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल थे। मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने 15 मई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। 3000 करोड़ की प्रोसीड ऑफ क्राइम के तहत ईडी ने अब तक तीन चार्जशीट दाखिल की है। ईडी ने संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम की कुल 4.42 करोड़ की संपति भी जब्त की है।