सदर अस्पताल में नवजात के अपहरण की नाकाम कोशिश, महिला गिरफ्तार

रांची के सदर अस्पताल में नवजात शिशु को चुराने की कोशिश करने वाली एक महिला को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय सुल्ताना खातून के रूप में हुई है, जो कांटाटोली के कुरैशी मोहल्ला स्थित सुल्तान लेन की निवासी है। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, सुल्ताना कभी सहिया के रूप में कार्यरत थी, जिससे उसे अस्पताल की गतिविधियों की अच्छी समझ थी। हालांकि करीब दो वर्ष पहले उसे इस कार्य से हटा दिया गया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह बच्चे को नर्स के कहने पर अल्ट्रासाउंड के लिए ले जा रही थी। मगर पुलिस को शक है कि उसका मकसद बच्चे को बेचने का था, क्योंकि उसके अपने बच्चे पहले से हैं।

इस घटना के संबंध में बुढ़मू थाना क्षेत्र के हेसलपीढ़ी गांव निवासी निरसी देवी ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने 17 मई की सुबह 7:45 बजे सदर अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया था। उसी शाम करीब सात बजे एक महिला उनके पास आई और बताया कि उनका पति अस्पताल के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा है। महिला की बात पर विश्वास कर निरसी देवी अपने नवजात को साथ लेकर उसके साथ ऑटो में बैठ गईं। थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही महिला ने जबरन बच्चा छीनने की कोशिश की और बदले में 10 हजार रुपये देने की पेशकश की। निरसी देवी ने पैसे लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने उनसे झगड़ा किया और ऑटो से उतरकर भाग निकली।
निरसी देवी किसी तरह अपने बच्चे के साथ वापस अस्पताल पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों व अस्पताल के कर्मचारियों को दी। हालांकि तत्काल पुलिस को सूचित नहीं किया गया। 19 मई को वही महिला दोबारा अस्पताल परिसर में नजर आई, जिसे परिजनों और अस्पताल स्टाफ ने पहचानकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि सुल्ताना के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है जो नवजातों की तस्करी में शामिल हो।