Movie prime

आज झारखंड आएंगे योगी आदित्यनाथ, एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से मांगेंगे वोट

झारखंड में बुधवार, 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। अब 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसमें 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों में से 34 संताल और कोयलांचल क्षेत्र में आती हैं, इसलिए अब सभी राजनीतिक दलों ने अपना ध्यान इस क्षेत्र पर केंद्रित कर दिया है।

इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झारखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वे आज तीन महत्वपूर्ण जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ पहली जनसभा दोपहर 11:30 बजे धनबाद जिले के निरसा स्थित नयाडांगा काली मंदिर मैदान में करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे बोकारो के सेक्टर-5 के लाइब्रेरी ग्राउंड में लोगों को संबोधित करेंगे। और फिर, दोपहर 2:00 बजे बेरमो के कारगिल फुटबॉल मैदान में तीसरी सभा को संबोधित करेंगे।