Movie prime

विंग कमांडर अभिनंदन कुमार को किया गया वीर चक्र से सम्मानित

 

पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन कुमार को आज वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था. इसके बाद वह तीन दिनों तक पाकिस्तान के कब्जे में रहे थे.

kil;

आपको बता दे कि आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में भारतीय सेना के कई जाबांजों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को मारने के लिए सपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी पत्नी और माता को पुरस्कार सौंपा. इतना ही नहीं नायक सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8488 नए मामले आए सामने- https://newshaat.com/corona-updates/8488-new-cases-of-corona-were-reported-in-the-country-in/cid5798418.htm