असिस्टेंट कमांडेंट बेटी को जब इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट, सबकी आंखें हुई नम

किसी भी पिता के लिए गर्व का समय तब होता है, जब उनके बच्चे सफलता प्राप्त करे. एक ऐसा ही भावुक पल हमें मसूरी में देखने को मिला. जी हां जिस विभाग में पिता इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, उसी विभाग में बेटी असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त हुई. अब ऐसे में पिता ने अपनी बेटी को पासिंग परेड में सलामी ठोका. ये पल दोनों के लिए खुशी के पल थे.
आपको बता दे कि इंस्पेक्टर के पद पर तैनात कमलेश कुमार का बचपन से ही सपना था कि उनकी बेटी दीक्षा आईटीबीपी ज्वाइन करे. जब रविवार को मसूरी में उनके सपने को बेटी ने पूरा किया तो यह बेहद भावुक क्षण था. वहीं, दीक्षा ने कहा कि उसके पिता उसके लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने हमेशा आईटीबीपी ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई. इसके अलावा दीक्षा ने बताया की आईटीबीपी उन महिलाओं के लिए बहुत अच्छी फोर्स है, जिन्हें चैलेंज पसंद हैं, वे इस फोर्स को ज्वाइन करें.
