Movie prime

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, 2 फेज में होगा चुनाव

 

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 182 सीटों वाली विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. पहले चरण के तहत 1 दिसंबर और दूसरे चरण के तहत 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजों का ऐलान हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ 8 दिसंबर को किया जाएगा.

E-voting

चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे. राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि,  गिर फॉरेस्ट के बनेज गांव में रहने वाले भरतदास दर्शनदास के लिए पोलिंग बूथ बनाया जाएगा. इस इकलौते मतदाता से वोटिंग करवाने के लिए 15 लोगों की टीम जाएगी. उन्होंने कहा- भरतदास अपने गांव से बाहर आकर वोटिंग करना नहीं चाहते हैं, इसलिए उनके लिए पोलिंग बूथ और पोलिंग टीम भेजी जाएगी.

Voting on mobile devices increases election turnout | University of Chicago  News